होशियारपुर। होशियारपुर के दांतों के माहिर चिकित्सक डॉ. रुपिंदर सिंह बेदी दूसरी बार पंजाब युनिर्वसिटी की मेडिकल फेक्लिटी के एडिड मेंबर चुने गए । यह जानकारी रिटायर्ड प्रिंसीपल अवतार सिंह बेदी ने देते हुए बताया कि डॉ. रुपिंदर बेदी पहली बार 2017 में पंजाब युनिर्वसिटी की मेडीकल फेक्लिटी के चुनाव के दौरान एडिड मेंबर चुने गए थे और इसी तरह जनवरी 2019 में पंजाब युनिर्वसिटी के मेडिकल फेक्लिटी के चुनाव के दौरान दूसरी बार एडिड मेंबर बन गए हैं । वह वरिष्ट्ठ समाजसेवी भी हैं । डॉ. रुपिंदर अपने शिविरों व सेमीनारों के माध्यम से स्वास्थ्य हेतू लोगों को जागरुक करते रहे हैं। उनका मानना है कि अच्छा स्वास्थ्य ही अच्छे व्यक्तित्व का परिमाण है। डॉ. रुपिंदर ने कहा कि पंजाब युनिर्वसिटी की मेडिकल एजुकेशन के उत्थान व प्रसार के लिए सदैव कार्यारत रहूंगा ।