होमगार्ड के दो कर्मियों ने किया नाबालिगा की आबरू लूटी

    0
    307

    होशियारपुर (नीलकमल परमार ) टांडा के चौलांग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के दो कर्मियों की ओर से 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ जबर जना करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर होमगार्ड के कर्मचारियों धर्मपाल निवासी काला बकरा व दिलबाग सिंह निवासी बड़चूही व गत रात उसके साथ ही जब्र जिनाह करने वाले उसके चाचा जसविंदर सिंह जस्सी के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को पकड़ लिया है। सूचना मिलने पर डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्राथमिक जांच की पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी मां उसके पिता से अनबन होने के चलते भोगपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी के साथ आपसी सहमति से विवाह कर रही है और वह और उसका भाई भी उनके साथ रहते हैं। इस दौरान रिश्ते में उसके चाचा लगते जिसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बीती रात उसने अपने गांव के नजदीक किसी बाबा की जगह पर उसे रखकर उसके साथ जबरदस्ती की और सुबह 6:00 बजे मुकेरिया की तरफ जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ाने के मकसद से स्टेशन पर छोड़ने आया तो जब वह बेंच पर बैठे थे तो उक्त होमगार्ड कर्मचारी उनके पास आए और शक्की होने का हवाला देकर पूछताछ करने लगे। उसके चाचा को अपने माता पिता को लाने के लिए वहां से भेज दिया और बाद में उसे स्टेशन के एक कमरे में ले जाकर जब जबर जिनाह किया। इसके बाद उसे बाहर छोड़ दिया गया। उसने बाहर आकर जसविंदर को फोन किया इस दौरान इस बात का लोगों को पता चलने पर उन्हें उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को लोगों के हजूम से बचाया और अपने कब्जे में ले लिया फिलहाल पुलिस ने पीड़ित लड़की के चाचा और दोनों होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को पकड़ लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की का मेडिकल करवाया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here