जिला प्रशासन से मांग – अवैध तौर पर चलती शराब की ब्रांचों को बंद करवाया जाए-राणा

    0
    165

    होशियारपुर (शाम शर्मा )। शहर व आसपास के क्षेत्रों में खुले अवैध ठेकों एवं ब्रांचों को बंद करवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रणजीत सिंह राणा की अगुवाई में अलग-अलग संगठनों से जुड़े युवाओं ने मुहिम की शुरुआत की।

    -युवा संगठनों ने शुरु की मुहिम के तहत सरकार व जिला प्रशासन से की मांग

    इस अवसर पर राणा ने कहा कि एक तरफ सरकारें एवं सामाजिक संगठन देश व प्रदेश से नशा समाप्त करने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं तथा युवा पीढ़ी को स्वस्थ्य वातावरण देने के प्रयास किए जा रहे हैं। मगर, दूसरी तरफ अवैध तौर पर खुले ठेके नशे को बढ़ावा दे रहे हैं। इसलिए सरकार द्वारा मंजूरशुदा स्थानों पर तो ठेके खोले जाएं, मगर मिलीभगत के चलते जगह-जगह पर खोली जा रही अवैध ब्रांचों को बंद करवाना बहुत जरुरी है। इसी के चलते युवाओं के समूह ने यह बीड़ा उठाया है कि शहर व आसपास के क्षेत्र में खुल ब्रांचों को बंद करवाया जाए। उन्होंने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द अवैध तौर पर चलती शराब की ब्रांचों को बंद करवाया जाए अन्यथा युवा संगठन संघर्ष को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर कुलविंदर सिंह बब्बू, रिशु आदिया, शुभम सिंह, लव सिंह, रविंदर आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here