होशिायरपुर (शाम शर्मा )। श्री गुरु रविदास महाराज जी वैल्फेयर सोसायटी गांव थथलां के नौजवानों की तरफ से प्रत्येक रविवार को गांव में सफाई मुहिम चलाकर स्वच्छता का संदेश देने की पहल की गई है। इस दिन युवा एकत्रित होकर गांव के अलग-अलग भागों में सफाई अभियान चलाते हैं तथा गलियों एवं नालियों की सफाई करके गांव निवासियों को सफाई में खुदाई वाक्य की सार्थकता को समझाने का सार्थक प्रयास करते हैं। नौजवानों द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सभी द्वारा काफी सराहना की जा रही है तथा सफाई को लेकर लोग जागरुक हो रहे हैं। इस मौके पर सफाई अभियान में लगे युवाओं ने बलजीत कुमार, कृपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरप्रीत, गगनदीप, रिक्की, अजय कुमार, सागर, मनजीत, सन्नी, वंश, सोनू, चंद्रशेखर, सुखविंदर, बलवीर चंद आदि ने कहा कि उनके द्वारा यह छोटी से पहल शुरु की गई है ताकि उनका गांव सबसे स्वच्छ गांव बन सके और यहां के लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। युवाओं का कहना है कि युवा अगर समाज सुधार की तरफ ध्यान देंगे तो वे नशा व अन्य बुराईयों से बचे रह सकते हैं।