सेंट सोल्जर स्कूल में ह्रदय दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

    0
    136

    टांडा (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में ह्रदय दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम ‘ ह्रदय है खास रखें ख्याल ‘ आयोजित किया गया। इस दौरान ह्रदय रोग, कारण व बचाव के ऊपर चर्चा की गई। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने एक विशेष आकृति बनाकर ह्रदय को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर ह्रदय दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर साहनी ने बताया के यह दिन प्रतेक वर्ष सितंबर महीने के आखरी रविवार को मनाया जाता था। पर 2014 से संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से इसे 29 सितंबर को मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य ह्रदय रोग, उनके कारण व रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया के विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार प्रति वर्ष 2.5 मिलियन लोग ह्रदय रोग से मर रहे हैं तथा 2030 तक इसमें 2.3 मिलियन की वृद्धि होने की संभावना है। भारत में लगभग 26 प्रतिशत लोगों की मौत कारण भी ह्रïदय रोग है। इस लिए हमें इसके प्रति सजग होने की जरूरत है। उन्होंने ने छात्रों ह्रदय की तंदरुस्ती के लिए खेलों में भाग लेने तथा शरीरक व्यायाम के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here