सेंट सोल्जर स्कूल – 10 वीं में अव्वल रहने वाले छात्रों का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत

    0
    190

    गढ़शंकर (सोढ़ी ) सी.बी.एस.सी. 10 वी के परिणामों में सफलता का परचम फहराने वाले सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़शंकर के छात्र ख़ुशी और उल्लास के साथ संस्था में आए। स्कूल में स्टूडेंट्स का स्वागत ढोल की थाप से किया गया। डायरेक्टर सुखदेव सिंह तथा प्रिंसिपल शैली भल्ला ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। सभी छात्रों का मुँह मीठा करवाकर उनको शानदार परिणाम के लिए बधाई दी गई। प्रिंसिपल भल्ला ने बताया कि दक्ष लंब ने 94 प्रतिशत के साथ स्कूल में से पहला, दिपेश राणा ने 91 प्रतिशत के साथ दूसरा तथा जसकोमल कौर ने 90 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्रापत किया। इसके इलावा रमनदीप ने 89 प्रतिशत, सिमरन कौर ने 86 प्रतिशत, अनमोल कुमार ने 85 प्रतिशत, महकदीप कौर ने 84 प्रतिशत, जपसिमरन कौर ने 84 प्रतिशत, आशिता कौर ने 83 प्रतिशत, पार्थव ने 81 प्रतिशत तथा सर्वप्रीत सिंह ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ अपना तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया। उन्होंने सभी छात्रों तथा उनके माता-पिता को बधाई देते हुए आगे भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here