भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली भव्य शोभायात्रा

    0
    147
    होशियारपुर ( शाम शर्मा ): श्री भगवान परशुराम सेना एवं हिंदू संघ की तरफ से जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पहले केशों मंदिर में ज्योति प्रज्जवलित की गई। ज्योति प्रज्जवलित करने की रस्म कन्हैया लाल पराशर, डा. अरविंद पराशर, सतपाल गुप्ता, मिक्की पंडित टांडा, अमृत लाल अग्निहोत्री अध्यक्ष श्री सनातन महावीर दल, प्रिंस शर्मा शाम चौरासी, विनोद ठाकुर हरियाना, मास्टर सतपाल गढ़दीवाला, ब्राह्मण सभा प्रगति के सुनील पराशर, विजय अरोड़ा, केसी शर्मा, अजय ऐरी, सुरिंदर बिटन, विपुल पंडित, रोहित रावल, पंकज बेदी, राजीव शर्मा, अजय शर्मा, योगेश चौबे, अक्षय पराशर ने निभाई।
    इसके बाद भगवान परशुराम जी की आरती की रस्म में आर.के टंडन जनरल सेक्रेटरी कांग्रेस, मुकेश डाबर, संदीप सैनी, कुलवंत सिंह सैनी, विपुल पंडित, युवा परिवार विक्की, प्रदीप शामिल हुए।
    भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा केशों मंदिर से शुरू हुई जो कमेटी बाजार, गोरांगेट, कोतबाली बाजार, घंटाघर, सब्जीमंडी चौक से गौशाला बाजार, कनकमंडी से टैगोर पार्क से होते हुए केशों मंदिर में आकर विश्रामित हुई।
    शोभायात्रा दौरान भगवान परशुराम जी का एक कैलेंडर भी रिलीज किया गया।  शोभायात्रा में संत समाज के संत महात्माओं के अलावा ब्राह्मण समाज के विद्वान अपने विचार रखें व ब्राह्मण समाज के इतिहास से लोगों को अवगत करवाया।
    शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण सुंदर सजी झांकिया, घोडिय़ों पर विराजमान गणमान्य व्यक्ति एवं पुष्पवर्ष थी। भगवान परशुराम सेना की माता रेणूका धाम से विशेष रूप से अक्षत एवं रौली का प्रसाद विशेष रूप से वितरित किया गया। सुरेश गौरू एडं पार्टी ने श्री भगवान परशुराम जी की महिमा का गुणगान किया। इसके अलावा बाजारों में दुकानदारों द्वारा छबील व लंगर भी लगाए गए।
    इस अवसर पर तरूण अरोड़ा, दीपक पराशर, प्रिंस विग, रोहित वर्मा, अजय, जगदीश मिन्हास, समीर पंडित, बलविंदर शर्मा, मुनीश वशिष्ठ, विकास जसरा, शिवम वैद्य, मितलेश गर्ग भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here