माहिलपुर (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में होशियारपुर की संस्था माइंडबजऱ की ओर से एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाना था। स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए माइंडबजऱ संस्था की ओर से करियर एस्कॉट्र्स गगनदीप सिंह तथा सिमरनजीत सिंह विर्दी विशेष तौर पर पहुंचे। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों 10 टीमें बनाई गई ओर इस प्रतियोगिता में चार राउंड रखे गए थे। इस दौरान बच्चों से चलंत मामलों के साथ-साथ उनके सलेबस के आधार पर प्रश्न पूछे गए 30 नवंबर को होने वाले ग्रैंड फैनाले के लिए एक टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान विजेता रही टीम को मैडलस ओर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ओर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों की सराहना की गई। प्रतियोगिता के अंत में प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने करियर एस्कॉट्र्स गगनदीप सिंह तथा सिमरनजीत सिंह विर्दी को सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने में समूह स्टाफ ने सहयोग दिया।