रयात बाहरा कैंपस का स्लम एरिया के बच्चों ने किया दौरा ।

    0
    137

    होशियारपुर। रयात बाहरा कैंपस का कार्मलाईट चेरीटेवल सोसायटी के अध्यक्ष इब्राहिम की अध्यक्षता में स्लम एरिया के बच्चों ने दौरा किया । इस मौके रयात बाहरा एडमिशन सैल के अस्सिटैंट डायरेक्टर हरिंदर सिंह ने बच्चों का स्वागत किया । इस अवसर पर रयात बाहरा मैडीकल अफसर डॉ. सुखमीत बेदी ने बच्चों को स्वास्थ्य सबंधी साफ-सफाई , दांतों के देखभाल व शिक्षा का जीवन विशेषता के बारे विस्तृत जानकारी दी । अपने संबोधन में डॉ. सुखमीत ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा मनुष्य को आधार प्रदान करती है जो हममें आत्म विश्वास विकसित करने के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्व निर्माण के लिए भी मदद करती है । प्रों राजकिरण ने भी बच्चों को शिक्षा की विशेषता बारे बताया। बच्चों ने कैंपस में लाइब्रेरी , कंप्यूटर लैब , मेकनिकल लैब आदि भी देखी I
    इसके अलावा बच्चों को खाद्य व् पाठ्य समग्री भेंट की । अंत में इब्राहिम ने रयात बाहरा प्रबंधन का धन्यवाद किया ।
    फोटो कैप्शन – डॉ. सुखमीत बेदी स्लम एरिया के बच्चों को साफ़ -सफाई व् शिक्षा की विशेषता बारे बताते हुए I उनके साथ कार्मेलाइट सोसाइटी के डायरेक्टर इब्राहिम , हरिंदर जस्वाल , प्रो. राजकिरण व् अन्य I

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here