टांडा (सोढ़ी ) सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में छात्रों को नशे के बुरे प्रभावों संबंध में जागरूक करने तथा मानसिक तंदरुस्ती के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से एक जागरूकता सेमीनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर डा. गुरजोत सिंह पाबला, अवतार सिंह कलोटी (रिटा. एच.एम.) तथा प्रोफेसर नरिंदर सिंह कंग (रिटा.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका स्वागत स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी, प्रिंसिपल सतविंदर कौर तथा स्टाफ की ओर से किया गया। इस दौरान यहां अवतार सिंह कलोटी ने मानसिक विकार ओर उनके लक्षणों के संबंध में जानकारी दी वहीं डा. गुरजोत पाबला ने नशे की बुरी लत तथा उसके हमारे शरीर पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों ओर इससे कैसे बचा जा सकता है के बारे में जानकारी दी। इस अवसर स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने कहा कि नशा दीमक की भांति हमारे समाज को खोखला किए जा रहा है। एक बार जो इसका आदि हो जाता है फिर वह नशे की पूर्ति के लिए अपराध तक को अंजाम देना शुरू कर देता है। यह इंसान का जीवन बरबाद कर देता है। इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए छात्रों को आगे आना चाहिए ओर समाज के जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए दूसरे लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना चाहिए। सेमीनार के अंत में प्रिंसिपल सतविंदर कौर ने सभी अतिथियों का विद्यार्थियों को बहुमूल्य जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। सेमीनार को सफल बनाने में समूह स्टाफ ने योगदान दिया।