होशियारपुर (सोढ़ी) सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा त्योहार करवा चौथ के उपलक्ष्य में ‘हैप्पी करवा चौथ’ कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया, जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप की भिन्न-भिन्न ब्रांचो की अध्यापिकायों ने भाग लिया। ‘एथनिक वियर’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम के दौरान अध्यापिकयों ने दो अलग-अलग मॉडलिंग तथा डांस राउंड्स में भाग लिया। इस अवसर पर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका स्वागत प्रिंसिपल श्वेता तिवारी तथा स्टाफ सदस्यों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वाइस चेयरपरसन श्रीमती चोपड़ा की ओर से ज्योति प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद सभी अध्यापिका दीपिका, रेणुका, परवीन, ममता, नवदीप, अंजना, पूजा आदि ने बोले चूडिय़ां, गुड्डियां-पटोले, फुलकारी, लोंग लची गाने तथा पंजाबी बोलियों पर डांस करते हुए खूब समय बांधा। ‘एथनिक वियर’ राउंड में अध्यापिकयों द्वारा खूबसूरत मॉडलिंग पेश की गई, जिसमें अध्यापिका पूजा को ‘मिसिज़ करवा चौथ’ के टाइटल से सम्मानित किया गया ओर इसी राउंड में अध्यापिका रंजना शर्मा तथा रेणुका दूसरे ओर तीसरे स्थान पर रही। इसके इलावा प्रियंका को ब्यूटीफुल स्माइल, दीपिका को ब्यूटीफुल ड्रेस और सपना को ब्यूटीफुल मेकअप के खिताब से सम्मानित किया गया। श्रीमती चोपड़ा ने सभी को करवा चौथ की बधाई दी।