होशियारपुर। रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड आफ् सेकेंडरी एजूकेशन) ने लिंग स्वेदनशीलता पर वर्कशाप का आयोजन किया । इस वर्कशाप की अध्यक्षता प्रिंसीपल एपीएस चावला ने की । इस मौके पर 100 के करीब स्कूलों के अध्यापकों ने हिस्सा लिया । इस वर्कशाप में मुख्य प्रवक्ता में श्रीमति अनुपमा और प्रिंसीपल चावला थे। इस दौरान प्रवक्ताओं ने वताया कि समाज में लडक़ा-लडक़ी को समान कार्य देना चाहिये ताकि दोनों में असमानताओं को दूर किया जा सके । इसके अलावा उन्होनों अध्यापकों को पढ़ाई को कैसे प्रभावशाली बनाया जाए , के बारे भी जानकारी दी । अंत में प्रिंसीपल ने वर्कशाप में शामिल हुए अध्यापकों का धन्यवाद किया । इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित था ।