सरकारी एलीमेंट्री स्कूल झांस में वार्षिक समागम रौंनकां रंगले पंजाब दियां का आयोजन

    0
    233

    टांडा उड़मुड़ (अश्वनी ) सरकारी एलीमेंट्री स्कूल झांस का वार्षिक समागम रौंनकां रंगले पंजाब दियां स्थानीय जी के पैलेस में करवाया गया। स्टेट अवॉर्डी अध्यापक नरेंद्र अरोड़ा की अगवाई में करवाए गए समागम के दौरान एसएमओ टांडा डॉक्टर केवल सिंह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए जबकि बीपीईओ गुरमीत सिंह मुल्तानी, चमनलाल, राज करेगा खालसा गतका अखाड़ा टांडा के प्रधान मनजीत सिंह खालसा, राजीव कुकरेजा, इकबाल सिंह चौहान ने समागम दी प्रधानगी की । जिले में सबसे अधिक गिनती वाले इस स्कूल में के वार्षिक समागम को लेकर क्षेत्रवासियों को बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। हजारों लोगों की मौजूदगी में समागम का आगाज शब्द गायन के साथ हुआ जिसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी संस्कृति की अलग-अलग वांनगिया पेश करता सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया जिसमें पंजाबी लोक नाच गिद्दा व भंगड़ा के प्रदर्शन के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों के विरोध में संदेश देने के लिए नाटक का मंचन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। स्टेट अवार्डी अध्यापक नरेंद्र अरोड़ा ने स्कूल की प्राप्तिओं के बारे में मुख्य मेहमान को अवगत करवाते हुए बताया कि 22 विद्यार्थियों से 314 से भी अधिक विद्यार्थियों तक के सफर में किस तरह स्कूल स्टाफ ने मेहनत की। इस दौरान मुख्य मेहमान ने अपनी प्राप्तियों के चलते पंजाब में मिसाल बनने वाले झांस स्कूल के स्टाफ की प्रशंसा की और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा जिस तरह स्कूल का स्टाफ बच्चों का बहुपक्षीय विकास कर रहा है उसे सरकारी स्कूलों में लोगों का विश्वास बढ़ा बढ़ा है। इस दौरान सरपंच रोशन ज्योति, हेड टीचर दलबीर सिंह, मनजिंदर सिंह चौहान, इकबाल सिंह, दया सिंह चौहान, रेशम सिंह नंबरदार, नंबरदार गोविंदर सिंह, गुरचरण मांडला, हरदीप साबी , वरिंदर पुंज, मनी शाहबाजपुर, जगजीत सिंह चौहान, गुरप्रीत सिंह चौहान, जगदीप मान, लोकेश विशिष्ट, अजीत सिंह रूपतारा, अवतार सिंह बॉबी, गुलशन अरोड़ा, जगदीप मान, श्याम सुंदर, राजन बत्रा, हरदीप सिंह, हेमंत मनराय, रजनीश कुमार, नवदीप छित्रु, अजीब द्विवेदी, मनजीत कौर, रविंदर सिंह, रोहित टंडन, सुखजीत सिंह, राकेश कुमार, सोढ़ी वसन, बबलू मदान, दलजीत सिंह सोढ़ी, मनजीत सिंह, दविंदर सिंह, परमेश्वर सिंह, नरपिंदर सिंह, जरनैल सिंह चत्तोवाल, निर्मल सिंह निम्मा, मनिंदर सिंह, धर्मपाल, प्रेम कुमार पडवाल, दविंदर सिंह, हीरा पुरी, हीरालाल भट्टी व गांववासी मौजूद थे।
    PC TANDA

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here