संदीप शर्मा ने रक्तदान करके जन्मदिन मनाया

    0
    240

    होशियारपुर (रमनदीप )। एंटी क्रप्शन सोसायटी के चेयरमैन संदीप शर्मा ने रक्तदान करके अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर आई.एम.ए. ब्लड बैंक के अध्यक्ष डा. नरेश सूद ने संदीप सूद की इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संदीप शर्मा ने कहा कि उनकी सोसायटी जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ती है वहीं सामाजिक एवं मानवता के लिए भी वे अपना फर्ज निभाने से कभी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता को जोडऩे का काम करता है तथा हम सभी को अपने खुशी के पल रक्तदान करके जरुरतमंदों की सेवा करके सांझा करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आई.एम.ए. ब्लड बैंक की टीम मानव सेवा का जो कार्य कर रही है उसमें सभी शहर निवासियों को सहयोग देने हेतु आगे आना चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here