होशियारपुर (रुपिंदर ) समाज सेवी वरिंदर सिंह परिहार द्वारा गांव अज्जोवाल में स्थित शिगलीगर बस्ती में पक्के घरों के निर्माण कार्य के लिए दानी सज्जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
एन.आर.आई. सुरिंदर कौर पवार ने दिया 1 लाख का अनुदान
इस संबंधी जानकारी देते हुए वरिंदर सिंह परिहार ने बताया कि जब से यह प्रोजैक्ट शुरू किया गया है तब से अब तक दानी सज्जनों के सहयोग से बिना किसी सरकारी मदद के इस बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए 2 घर बनवाकर उनको सौंपे जा चुके हैं तथा 3 घरों का निर्माण अभी जारी है। उन्होंने बताया कि गत दिनों अमेरिका के न्यू जर्सी प्रांत में रहने वाली एन.आर.आई. श्रीमति सुरिंदर कौर पवार जी ने इस बस्ती का दौरा किया था और उन्होंने इस बस्ती में झुग्गी बनाक र रहने वाले एक अपाहिज व्यक्ति भाग सिंह जिसकी पत्नी की मृत्यू हो चुकी है, वह अपने 4 बच्चों को बहुत कठिनाई से पाल रहा है, को पक्का घर बनवाकर देने के लिए 1 लाख का अनुदान दिया है। परिहार ने बताया कि श्रीमति सुरिंदर कौर जी ने अपनी जनहितैषी सोच के चलते खुद आगे आकर इस गरीब परिवार की मदद की है। उन्होंने बताया कि भाग सिंह की दोनो टांगें नहीं हैं और वह रेंग कर चलता है। उन्होंने कहा कि श्रीमति सुरिंदर कौर द्वारा उसे दिया गया पक्के घर का तोहफा उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस मौके पर वरिंदर सिंह परिहार ने श्रीमति सुरिंदर कौर का तहदिल से धन्यवाद किया। उन्होंने अन्य समाज सेवी संस्थाओं तथा जनहितैषी सोच रखने वाले दानी सज्जनों से अपील की कि वे आगे आकर इस बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों की मदद कर पुण्य अर्जित करें। इस मौके पर प्रो. बहादुर सिंह, एडवोकेट जस्पाल सिंह, जीत सिंह अज्जोवाल, परमिंदर सागर आदि भी उपस्थित थे।