होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस पर हुए हमले दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए सभा का आयोजन किया गया जिस में कैंपस के सभी कॉलेजों को छात्रों व स्टाफ ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने भी इस सभा में हिस्सा लिया। इस मौके पर अविनाश खन्ना ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुलाना चाहिये । उन्होनें कहा कि हमें देश विरोधी ताकतों से लडऩे के लिए एकजुट होना चाहिये । इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए दो मिंट का मौन रखा गया । अंत राष्ट्रीय गायन किया गया ।
इस मौके पर छात्रों के अलावा डॉ. एचपीएस धामी, डॉ. हरिंदर गिल , प्रिं. एपीएस चावला , डॉ. विभा चावला ,प्रो. मीनाक्षी , डॉ. सुखमीत बेदी , प्रिं. प्रेम लता, प्रो. मनोज कटुयाल, डॉ. कुलदीप वालिया ,डॉ. पारुल खन्ना , हरिंदर जसवाल , गुरप्रीत बेदी , कुलदीप राणा, डा. रमन घई , के अलावा कैंपस का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।