होशियारपुर। रयात बाहरा नर्सिंग कालेज के छात्रों ने गांव बूथगढ़ में विश्व मानसिक दिवस मनाया जिसमें बच्चों ने गांव वासियों को संदेश दिया कि आत्महत्या रोकने के लिए एकसाथ काम करना है। इस मौके कालेज के प्रिंसीपल मीनाक्षी चांद ने गांववासियों को विश्व में चार व्यक्तियों में एक जीवन के किसी मोड़ पर मानसिक विकार से ग्रस्त है । उन्होनों बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 450 मिलियन के करीब लोग मानसिक विकार से पीड़त है । इस मौके पर गांव पंचायत के अलावा गांववासियों ने रयात बाहरा ग्रुप के इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रो. कंचन, प्रदीप और मोनिका व छात्रों के अलावा गांववासी उपस्थित थे ।