टांडा उड़मुड़ ( अश्वनी ) भारतीय वाल्मीक धर्म समाज ( भावाधस ) भारत ब्लाक टांडा की टीम की ओर से भगवान् वाल्मीकि जी का पावन सतसंग उड़मुड़ में करवाया गया। जिसमे हाज़री भरने वाली सैंकडें संगत को डेरा सचखंड बल्लां के गद्दी नशीन संत निरंजन दास जी महाराज , संत मलकीत नाथ जी तथा संत गिरधारी नाथ जी ने आशीर्वाद देते हुए भगवान् वाल्मीकि जी की शिक्षाओं के साथ जोड़ा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सेठ राम सेठी तथा जिला युथ प्रधान अमनोज मिआनी के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक समागम दौरान राष्ट्रीय मुख्य निर्देशक भावाधस वीरेश विजय दानव , मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजीआं , राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मनोज कैनेडी , पूर्व डिप्टी मेयर ओमप्रकाश गब्बर , पूर्व कमिशनर लखविंदर सिंह लक्खी मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान बाबा करनैल सिंह कुराले वाले तथा भाई सतनाम सिंह हुसैनपुर वालों के जत्थे ने मनोहर भजनो के साथ भगवान् वाल्मीक जी महाराज जी की महिमा का गुणगान किया। वीरेश विजय दानव तथा विधायक संगत सिंह गिलजीआं ने भावाधस की समूह टीम को सत्संग की शुभकामनाएं देते हुए भगवान् वाल्मीक जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरणा दी। इस दौरान प्रबंधकों ने मुख्य मेहमानों तथा समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने वालों को विशेष तौर पर सम्मानित किया।
इस दौरान हरमेश बसी जलाल ,बिट्टू जाजा , ओमप्रकाश भट्टी , सरपंच सुरजीत सिंह , तरलोक हरसिपिंड , निरंजन सिंह ढिल्लों , राजन मल्होत्रा , प्रदीप राणा , जीतपाल प्रधान , बिंदी अहियापुर , बौबी बुढीपिन्ड , बब्बी जाजा , सुखराज सभरवाल , निर्मल मूनका , सरपंच गुरबक्श सिंह रड़ा , सन्नी रडा , सतपाल सल्लां , सन्नी मिआनी , ठेकेदार परमिंदर सिंह , सोढी वस्सन , शुभम सहोता , गुरसेवक मार्शल , राकेश बिट्टू , हरिकृष्ण सैनी , हरदीप साबी , चेयरमैन जरनैल जाजा , जोगिन्दर डड्डियाँ , मनीष भट्टी , सुखराज सिद्धू , सोहनलाल भट्टी , गग्गी भट्टी , इंस्पेक्टर जीतराम ,विजयपाल सरपंच इत्यादि भी मौजूद थे।