होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना की माता स्व. श्रीमति राज रानी खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त करने पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्र म मजीठीया श्री खन्ना के निवास स्थान नारायण नगर पहुंचे।
श्री खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि खन्ना परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए बिक्रम मजीठीया ने कहा कि माता श्रीमति राज रानी धार्मिक तथा सामाजिक विचारों वाले थे। उन्होंने कहा कि श्रीमति राज रानी के निधन से खन्ना परिवार के साथ साथ समाज को भी क्षति हुई है। श्री मजीठीया ने स्व. श्रीमति राज रानी खन्ना की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परम पिता परमात्मा से खन्ना परिवार को इस दुख से जूझने की शक्ति देने की अरदास की। इस मौके पर उनके साथ शिअद के वरिष्ठ नेता बीबी मोहिंदर कौर जोश, जिला शहरी अध्यक्ष जतिंदर सिंह लाली बाजवा के अलावा भाजपा नेता विजय अग्रवाल, राजेश नकड़ा, दविंदर दुआ, अश्विनी ओहरी, एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, डा. पंकज शर्मा, मनोज शर्मा, एस.पी. दीवान, शिवम ओहरी, बलराज सिंह चौहान आदि भी उपस्थित थे।