आर्य समाज ने हवन-यज्ञ उपरांत किया ध्वजारोहण

    0
    191

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )। आर्य समाज के 117वें महोत्सव के उपलक्ष्य में आर्य समाज मंदिर में विशाल हवन यज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 नवंबर से शुरू हुआ है जिसमें दूर-दूर से आए विद्वान जीवन का संदेश दे रहे हैं। इस मौके पर सुरेन्द्र कान्त वर्मा ऊना वालों ने मुख्य यजमान के रूप में पहुंचकर हवन-यज्ञ किया। इसी उपलक्ष्य में आज 16 नवंबर को आर्य समाज का ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर विद्वानों एवं आर्य स्कूल की छात्राओं ने भजन कीर्तन करके सभी को मंत्र मुग्ध किया। इस मौके पर प्रधान प्रदीप कुमार ने कहा कि धर्म पर विश्वास रखना खुद पर विश्वास रखने के बराबर हैं तथा दुनियावी अंधविश्वासों में न फंसकर हमें अपनी आत्मा की पहचान करनी होगी तभी हम परमात्मा के अस्तित्व को पहचान सकेंगे। उन्होंने कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम आर्य समाज के हित में 12 नवंबर से शुरू करवाया गया था जोकि 17 नवंबर दिन रविवार तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को सुबह 9 बजे मुख्य यजमान द्वारा हवन यज्ञ किया जाएगा तथा उपरांत विद्वानों द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा तथा 1 बजे ऋषि लंगर लगाया जाएगा। आर्य समाज प्रबंधकों ने शहरवासियों से अपील की कि इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर भगवन कृपा प्राप्त करें। इस अवसर पर प्रधान प्रदीप कुमार, चैतन्य वात्सयायन के अलावा विश्वमित्र रम्पाल, पंडित शिव प्रसाद, चम्बेल चंद शर्मा, अश्विनी कुमार शर्मा, प्रिंसिपल डी.के. शर्मा, राकेश मोहन सैनी, हरिदत्त, देवेन्द्र मोहन शर्मा, डा. अजय बग्गा, अनिल सूद, अजीत सिंह अरोड़ा, रिटायर्ड प्रिंसिपल शिवपाल सिंह, पवन कुमार मल्होत्रा, राकेश कुमार खन्ना, बंसी लाल मनोचा, डा. संजीव कुमार, यादवेन्द्र ठाकुर, मीना मेहता, प्रबोध बाला, डा. अनूप कुमार, प्रिंसिपल टिमाटनी आहलुवालिया, आचार्य भद्रसेन व समस्त सभासद व आर्यसमाज के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में स्कूल छात्राएं एवं स्कूल स्टाफ मौजूद था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here