होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) नगर निगम के अधीन पड़ते वार्ड नंबर-37 के मोहल्ला नई आबादी में ब्लाक-ए के सरकारी कन्या हाई स्कूल में कमरे का निर्माण करवाने के लिए 5 लाख रुपये की ग्रांट सौंपी गई। स्कूल प्रबंधकों द्वारा वार्ड-नंबर 37 के पार्षद सुदर्शन धीर से कमरे के निर्माण संबंधी अवगत करवाया गया था। जिसपर पार्षद धीर ने राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दुल्लों के साथ भेंट करके उन्हें सरकारी स्कूल में कमरा बनवाने की बात कही। पार्षद धीर के प्रयासों से सरकारी हाई स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए एक कमरे का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। शमशेर सिंह दुल्लों ने पार्षद धीर से भेंट करते हुए कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य है तथा उन्हें बेहतरीन शिक्षा देने के लिए वह हमेशा प्रयासरत हैं। इस मौके पर पार्षद धीर ने स्कूल प्रबंधक को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने वार्ड में पेश आ रही कमियों को हल करवाने के साथ-साथ देश के भविष्य को भी कोई कमी नहीं आने देंगे। जिसके लिए वह उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाने को भी तैयार हैं।