होशियारपुर ( मनप्रीत मन्ना ): डेरा बाबा कूंभ दास जी गढ़ी मट्टू में इकबाल सिंह मठारू द्वारा धनवंतरी वैद्य मंडल के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क आर्यूवैदिक चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में 600 मरीजों का चैकअप किया गया तथा जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क मरीजों को दवाइयां निशुल्क दी गई। इस दौरान ज्यादा तर मरीज खून की कमी, सांस की समस्या, जोड़ों के दर्द के मरीज थे। इस मौके पर धनवंतरी वैद्य मंडल के अध्यक्ष वैद्य सुमन सूद ने कहा कि आज के समय में इंसान के खान पान ठीक न होने के चलते बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, अगर लोग अपना खान पान ठीक कर ले और सैर रोजाना करें तो आधे से ज्यादा बीमारियां समाप्त हो सकती है। आर्युवैदिक दवाइयों से इलाज में थोड़ा समय तो जरूर लगता है लेकिन बीमारी जड़ से समाप्त हो जाती है और इसका कोई नुक्सान नहीं होता। इस दौरान इकबाल सिंह मठारू ने कहा कि वह यह कैंप पिछले 12 वर्षों से लगा रहे है तथा आने वाले समय में भी सभी के सहयोग से यह कैंप इसी तरह लगाते रहेेंगे। उन्होंने धनवंतरी वैद्य मंडल की टीम का धन्यवाद किया तथा वैद्यों की टीम को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैद्य हरदीप सिंह लाली, अजय बद्धन, राजे बद्धन, चारू वालिया, शिव चरण मठारू, वैद्य हरभज सिंह मेहमी, गढ़शंकर, हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे।