होशियारपुर(शाम शर्मा )। होशियारपुर में खूनदान सेवा का कार्य कर रही द ब्लड एसोसिएशन ने ढाई साल में 5000 यूनिट्स ब्लड डोनेट करवा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। द ब्लड एसोसिएशन की स्थापना करने वाले राकेश सहारन, सुमित गुप्ता एवं विशाल वालिया वैसे तो 8-10 साल से खूनदान की सेवा में लगे हुए हैं पर ढाई साल पहले संयुक्त तौर पर बनाई गई द ब्लड एसोसिएशन संस्था में सैंकडों युवा और महिलाएं जुड़ी हुई हैं जो एक ही कॉल पर खूनदान करने पहुंच जाते हैं। चेयरमैन राकेश सहारन ने बताया कि ब्लड एसोसिएशन की टीम में अब सुमित गुप्ता, विशाल वालिया, रोहित दत्त, अनमोल रावत, नवदीप शर्मा, कमल प्रीत, जसप्रीत, मार्शल प्रधान रिक्की, गोपी हैं जो दिन-रात ज़रूरतमन्दों को खून मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। इस दौरान 5000वीं डोनेशन मनाते हुए टीम के सदस्य अनमोल रावत ने खूनदान किया। इस मौके पर सिविल अस्पताल ब्लड बैंक के बी.टी.ओ. डा. अमरजीत लाल, शरनजीत कौर और कमलप्रीत कौर ने भी एसोसिएशन के द्वारा किये जा रहे इस नेक कार्य की बढ़ चढ़ कर सराहना की। इस उपलब्धी पर प्रमुखों ने अपनी सारी टीम और साथ जुड़े ख़ूनदानियों को बधाई दी तथा उनका शुक्रिया किया जो हर समय मानवता की सेवा में हाजिऱ रहते हैं। इस अवसर पर टीम सदस्यों द्वारा शहर वासियों को संदेश दिया गया कि इस समय प्रत्येक ब्लड बैंक में ब्लड का स्टॉक बहुत कम है जिसके लिए हर तंदरूस्त व्यक्ति को खूनदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचानी चाहिए।