टांडा -उड़मुड़(अश्वनी ): शहीदे आजम सरदार भगत सिंह यादगारी क्लब अहियापुर की ओर से आज शहीद भगत सिंह जी का जन्म दिवस देशभक्ति के जज्बे से मनाया गया। क्लब प्रधान महेंद्र अहियापुरी की अगुवाई में शहीद भगत सिंह पार्क में करवाए गए इस समागम के दौरान क्लब टीम ने मुख्य मेहमान सीनियर भाजपा नेता जवाहर खुराना, सदस्य पी.ए.सी. व पूर्व कमिश्नर लखविंदर सिंह लक्खी, हल्का इंचार्ज अरविंदर सिंह रसूलपुर ने शहीद भगत सिंह के बुत्त पर फूलमाला अर्पित करते हुए शहीदों को याद किया। इस अवसर पर उक्त नेताओं ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए कहा कि आज हम जिस आज़ाद फ़िज़ा में सांस ले रहे हैं वह शहीद भगत सिंह जैसे योद्धाओं की कुर्बानी के चलते ही है। इस अवसर पर एस.एम.ओ. केवल केवल सिंह काजल, केवल खुराना, राजन सोंधी, बगीचा सिंह, जसवंत सिंह हुंदल, राजेश कुमार, संजीव स्याल, गुरमीत बिट्टू, विमल अरोड़ा, देवराज, बॉबी जसरा, प्रताप सिंह, अजीत पाल सिंह, रामचंद्र, निशान सिंह, दविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, दर्शन लाल इत्यादि मौजूद थे।