जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल.होशियारपुर शिक्षा के क्षेत्र में शहर में नंबर 1

    0
    195

    होशियारपुर (शाम शर्मा ) जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल,होशिायारपुर को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सेवाओं के लिए ‘वर्ल्ड एजुकेशन’ पत्रिका ने पूरे शहर में अग्रणी घोषित किया ।इस पत्रिका के सर्वेक्षण के मापदण्डों के आधार पर यह स्कूल को एजुकेशन व डे स्कूलों की श्रेणी में नंबर एक है।गुरुगा्रम स्थित लीला एमबीएन पाँच सितारा होटल में एक भव्य समारोह के दौरान यह आवार्ड प्रदान किया गया गौरवतलब है कि यह अवार्ड व प्रशस्ति पत्र शिक्षा के क्षेत्र बढ़िया कामों के लिए प्रदान किया जाता है।इस अवसर स्कूल प्रिंसिपल वैशाली शर्मा ने बताया कि उनका संस्थान बच्चों को बेहरीन सीखने का मंच प्रदान कर रहा है जो कि उनके समुज्ज्वल भविष्य के लिए लाभकारी है।स्कूल के प्रेजीडेंट श्री के।के। वासल जी ने बताया कि उनके शिक्षा संस्थान शहर में उच्च स्तर की सुविधाएँ मुहैया करवा रहे है।स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव वासल जी ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रशासन व स्टॉफ को बधाइयाँ दीं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here