चंडीगढ -पंजाब यूनीयन ऑफ़ जर्नालिस्ट ने सरपंच -पंच चुने गए पत्रकारों को किया सम्मानित

    0
    194

    होशियारपर( रुपिंदर )पिछले दिनों पंजाब में हुए पंचायती चुनावों में जिला होशियारपुर से चुने गए पंच सरपंच पत्रकारों का विशेश सम्मान चंडीगढ -पंजाब यूनीयन आफ जर्नालिस्ट  की ईकाई होयिारपुर के जिला अधयक्ष दलजीत सिंह अजनोहा की ओर से प्रैस कल्ब होशियारपुर में एक सादे परन्तु प्रभावशाली समागम के दौरान सनमान किया गया इस अवसर पर जिला अधयक्ष दलजीत सिंह अजनोहा वताया कि जिला होशियारपुर से पत्रकारी के क्षेत्र में पिछले काफी समय से काम करने वाले पांच नौजवान अपने अपने गांव के सरपंच चुने गए जिनमे तीन लोग सर्बसंमती से और दो चुनाव के वाद चुने गए जब कि एक मैंबर पंचायत चुने गए जिनमें दीपक ठाकर हलेड (तलवाडा), संदीप उत्म उच्ची बस्सी(दसूहा), परमजीत सिंह भून्नो, (माहिलपुर),सुनील कुमार श्रीधर टूटोमजारा (माहिलपुर और जोगिदर सिंह कुलेवाल (गढशंकर ) राजेश कुमार मैंबर पंचायत महदूद (गढशंकर ) चुने गए इस अवसर पर चंडीगढ-पंजाब यूनीयन आफ जर्नलिस्ट ईकाई होशियारपुर की ओर से इन लोगो का सनमान किया इस अवसर पर हाजर बिटू कश्यप संपादक होशियारपुर न्यूज, प्रशोत्म दडौच संपादक पंजाब क्राईम न्यूज, एडवोकेट अशवनी वर्मा लीगल एडवाईजर, परमजीत ंिसंह नौरंगाबादी, जसविंदर हीर, बहादर खान अआदि से अतिरिकत अन्य लोग थए
    फोटो-पांच

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here