होशियारपुर (शाम शर्मा) केयरनैस एंड अवेयरनैस वैलफेयर सोसायटी ने दसवीं और बाहरवीं की परिक्षा में 85 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन गुरद्वारा कलगीधर साहिब गोकल नगर में किया।
समारोह को संबोधित करते हुए सोसायटी की सचिव अमृतपाल कौर ने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर और आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बेहतरीन साधन है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित समाज ही सुदृढ़ राष्ट्र की सिरजना करने में सहायी हो सकता है। अमृतपाल कौर ने कहा कि मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने से उनका मनोबल और बढ़ता है तथा वह और ज्यादा मेहनत कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। अमृतपाल कौर ने सभी समाज सेवी संस्थाओं से अपील की कि मेधावी बच्चों को पुरस्कृत व सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करें ताकि देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे शिक्षित होकर देश का भविष्य और संवार सकें। इस मौके पर सोसायटी की तरफ से दसवी व बाहरवीं के मेधावी बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सहायक कमिश्नर वित्त मंत्रालय दिलमिल सिंह सोच, बिक्र मजीत ंिसंह कलसी पार्षद, सोसायटी के अध्यक्ष राहुल धीमान, रिशभ सैनी, अमरजीत सिंह, साहिल राणा, अंकुश सेठी सहित गुरद्वारा कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।