एसडी कालेज के प्रिं. नंद किशोर पर जानलेवा हमला ।

    0
    226

    होशियारपुर(शाम शर्मा) एसडीकालेज होशियारपुर के प्रिंसीपल डॉ. नंद किशोर पर देर सायं साढ़े 7 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया । डॉ. नंद किशोर को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।
    जानकारी अनुसार प्रिं. नंद किशोर सायं करीब 7 बजे अपने स्कीम न.-2 (रहीमपुर ) में स्थित घर के सामने पार्क में सैर कर रहे थे , तो अज्ञात व्यक्ति जिस ने मुंह ढका हुआ था , ने लोहे की राड़ से हमला कर दिया । जिससे उनकी टांग व हाथ पर गंभीर चोट लग गई। हमलावर नंद किशोर को घायल कर फरार हो गया । शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए । घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरु कर दी अस्पताल में कालेज के प्रोफेसर व जानकार पहुंच रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here