होशियारपुर (रुपिंदर ) होशियारपुर में वैब डिजाइनिंग से संबंधित जानी मानी कंपनी आई.टी. ब्रेन की तरफ से अपनी वैबसाइट की रीलांचिंग की गई। इस मौके पर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डा. रमन घई, होशियारपुर प्रैस क्लब के प्रधान बलजिंदर पाल सिंह, अकाली नेता हरजीत सिंह मठारु व कंपनी के एम.डी. मनप्रीत सिंह रेहसी और उनकी टीम सदस्यों ने संयुक्त तौर पर वैब साइट की रीलांचिंग की। इस अवसर पर डा. रमन घई ने सभी को रीलांचिंग की बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक युग में इनटरनैट वो माध्यम से जो पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांध रहा है तथा तकनीक विकसित होने से हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। आई.टी. ब्रेन की टीम कम्प्यूटर से जुड़ी आधुनिक तकनीक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिस मेहनत से काम कर रही है उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर बलजिंदरपाल सिंह ने भी आई.टी. ब्रेन टीम को बधाई देते हुए इसी प्रकार मेहनत से कार्य करते रहने का आह्वान किया। अकाली नेता हरजीत सिंह मठारु ने कहा कि आई.टी. ब्रेन अपने नाम के हिसाब से आई.टी. सेक्टर से जुड़ी नई-नई तकनीक को और विकसित एवं सरल करके लोगों तक पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि टीम हर समय कम्प्यूटर से जुड़ी नई तकनीकों को आम लोगों तक पहुंचाने तथा व्यवसाये एवं शिक्षा से जुड़े संस्थानों को अपना व्यवस्ये बढ़ाने के जो माध्यम उपलब्ध करवा रहा है उसका सभी को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर वैब साइट की रीलांचिंग की खुशी में केक भी काटा गया। इस मौके पर आई.टी. ब्रेन टीम के सदस्य किरण, साहिब सिंह व कैप्टन मुनीष किशोर, संदीप शर्मा, ठाकुर मक्खन सिंह, बलराज सिंह चौहान, रणधीर सिंह भारज, अवतार टॉक, सीमा, मुक्ता वालिया, पूजा, अनीता, प्रभजोत कौर, जतिंदर, गुरजीत व अन्य मौजूद थे।