कनाडा से आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

0
244

चंडीगढ़ : कनाडा से पंजाब आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी हैं। कनाडा से पंजाब के लिए सीधी चार्टर्ड फ्लाइट जल्द शुरू हो सकती है। दरअसल, सीधी फ्लाइट की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है ताकि पंजाब आने वालों का समय बच सके। भारत-कनाडा एयर ट्रांसपोर्ट एग्रीमैंट के कारण पंजाब के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर पाना विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों के लिए संभव नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते पंजाब आने वालों की मांग लगातार लंबित होती जा रही थी। इसी बीच एक एयरलाइंस कंपनी ने चंडीगढ़, अमृतसर सहित लाहौर के लिए कनाडा से सीधी चार्टर्ड फ्लाइट जल्द शुरू करने की बात कही है।

रॉयल कनाडा एयरलाइंस के प्रैसीडैंट वसीम जावेद का कहना है कि मिडल ईस्ट के लिए जल्द ही उड़ान शुरू किए जाने की योजना है। इसके लिए कंपनी द्वारा पंजाब की एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ संपर्क किया जा रहा है। शुरूआत में टोरंटो से अमृतसर, चंडीगढ़ व पाकिस्तान के लाहौर के लिए फ्लाइट चलाने के प्रयास तेज किए गए हैं। भविष्य में इस योजना के तहत वेंकूवर सहित कनाडा के प्रमुख शहरों से भी पंजाब के लिए चार्टर्ड फ्लाइट शुरू की जाएंगी। रॉयल कनाडा एयरलाइंस द्वारा अमृतसर व चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट अथॉरिटीज से ई-मेल के जरिए संपर्क किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here