कैप्टन उत्तराखंड-यूपी में भाजपा के लिए करेंगे प्रचार , मोदी पंजाब में करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री के लिए प्रचार

0
720

चंडीगढ़ : नेटवर्क न्यूज़। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सियासी दांव खेलने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले विस चुनाव में वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा के लिए वोट मागेंगे। वह सिख बहुल क्षेत्रों में भाजपा का प्रचार करेंगे।

कैप्टन ने यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके लिए पंजाब आकर प्रचार करें। मेरे लिए कांग्रेस पर हमला करना आसान है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। राजनीतिक सिस्टम भी वकीलों की तरह काम करता है। आप जिस तरफ हो, उनका बचाव कर सामने वाले पर हमले करने होते हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस मजबूत नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसी वजह से उनका अगला टारगेट अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत होंगे। उन्होंने गहलोत की तारीफ की।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगले विस चुनाव में वे सीएम चेहरा नहीं होंगे। पंजाब में वे भाजपा और अकाली दल के टूटे ग्रुप के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। तीनों के अलग-अलग चुनाव निशान होंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो किसी भी स्थिति में अकाली दल के साथ नहीं जाएंगे। उनके कामकाज का तरीका मुझे बेहतर ढंग से पता है। उन्होंने कहा कि मेरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है।भाजपा अकाली दल छोड़ने वाले ग्रुप से समझौता कर रहा है। भाजपा के अकाली दल के साथ दोबारा गठजोड़ की बात नहीं हुई।

अपनी पार्टी बना चुके अमरिंदर

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे सोनिया गांधी को अच्छी तरह से जानते हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जब बच्चे हैं, तब से उन्हें जानते हैं। उनकी पीठ में छुरा घोंपा गया। इस वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। इसके बाद कैप्टन अपनी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बना चुके हैं, जिसके जरिए भाजपा से गठजोड़ कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here