फिर घुसा भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन

0
253

गुरदासपुर : पाकिस्तान द्वारा भारत के क्षेत्र में ड्रोन भेजने की निरंतर कोशिश की जा रही है जिसके चलते गत रात पाकिस्तान की तरफ से फिर से एक ड्रोन ने भारत में घुसने की कोशिश की लेकिन बी.एस.एफ.एफ के जवानों ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए इस ड्रोन पर ताबड़ तोड़ फयरिंग शुरू कर दी और मोर्टर गोले भी दागे।

डी.आई.जी. प्रभाकर जोशी ने बताया के गत रात करीब 11:20 बजे सरहद पर चना पोसट पर अचानक एक ड्रोन भारत की तरफ आया। ड्रोन की आवाज सुनते ही हेड कांस्टेबल राजबीर सिंह ने फायर किए और कॉन्स्टेबल सुजेन सरकार ने मोर्टर गोले दागे, जिसके उपरांत ड्रोन वापिस चला गया। उन्होंने बताया के तुरंत क्विक रेस्पोंस टीम ने पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया है और अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु सरहद पर नहीं मिली। प्रभाकर जोशी ने बताया कि इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान ऐसी नापाक हरकतें कर चुका है जिसको BSF ने असफल बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here