अस्पताल में नौजवान की मौत, परिजनों ने कहा गलत टीका लगाने से हुई मौत

0
214

कलानौर : सीमावर्ती कस्बे में स्थित उस समय तनावपूर्ण हो गई जब एक निजी अस्पताल में इलाज दौरान एक नौजवान की मौत हो गई। इस संबंधी डाक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्से में आए मृतक नौजवान के परिजनों और बड़ी संख्या में ईसाई भाईचारे के लोगों ने बस स्टैंड के सामने नैशनल हाईवे पर करीब 5 घंटे चक्का जाम कर धरना दिया।

घटना का पता चलते हुए डी.एस.पी. गुरदासपुर डा. रिपुतपन सिंह, डी.एस.पी. गुरविन्द्र सिंह, एस.एच.ओ. मनजीत सिंह पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को इंसाफ देने का आश्वासन देकर बड़ी मुश्किल से रोष धरना समाप्त करवाया और आवाजाही बहाल करवाई।

मृतक आकाश भट्टी (22) निवासी भोपर सैदा के परिजनों ने बताया कि विगत शाम आकाश भट्टी को पेट में खराबी होने के कारण कलानौर के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और कुछ समय बाद उसकी हालत में सुधार हो गया था परन्तु रात समय डाक्टर द्वारा लगाए गए टीके दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कथित आरोप लगाया कि डाक्टर की लापरवाही और गलत लगाए गए टीके के कारण उसकी मौत हो गई है। उन्होंने मांग की कि यदि उन्हें इंसाफ न मिला तो उच्च स्तरीय संघर्ष किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here