हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का यैलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

0
256

शिमला : हिमाचल में रविवार से फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को प्रदेश के 7 जिलों में तेज बारिश का अनुमान लगाया है। इनमें शिमला, मंडी, कुल्लू, चम्बा, सोलन, सिरमौर और कांगड़ा जिला शामिल है। इन जिलों में भारी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट सोमवार के लिए भी जारी रहेगा। भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।

सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रदेश में भारी बारिश के कारण प्रदेश के नदी-नालों में फ्लैश फ्लड आने की संभावना है। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है। प्रदेश मेंं मानसून के कारण हो रही दुर्घटनाओं में नुक्सान का दौर जारी है। मानसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत शनिवार को भी हुई है। शिमला जिला में 4 मौतें हुई हैं। ये सभी मौतें सड़क हादसे में हुई हैं। इसके अलावा एक मौत सोलन जिला में भी सड़क हादसे में हुई है। मंडी जिला में एक मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है।

राजधानी शिमला में वीकैंड पर पर्यटकों की काफी चहल-पहल देखने को मिली। दिनभर विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही अधिक रही। बीते दिनों लगातार हुई बारिश व सड़कें अवरुद्ध होने के चलते पर्यटकों की आवाजाही में कमी आई थी, लेकिन इस बार वीकैंड पर एक बार फिर रौनक बड़ी और काफी संख्या में शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों पर अन्य राज्यों से पर्यटक पहुंचे हैं। इससे होटलों में ऑक्यूपैंसी में इजाफा हुआ। शनिवार को विशेषकर रिज मैदान, जाखू व मालरोड पर पर्यटकों की काफी भीड़ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here