जब ऋषि कपूर ने किया था ये गलत काम, जिंदगी भर रहा पछतावा

0
469

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) अपनी दमदार एक्टिंग के साथ 30 तमाम मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी के साथ सामने रखने के लिए जाने जाते थे। ऋषि कपूर ने साल 2017 में अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी थी। इसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े ऐसे कई खुलासे किए हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई नहीं जानता होगा। ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी एक ऐसी गलती का भी जिक्र किया है जिसके लिए वो हमेशा पछताते रहे थे। आइये जानते हैं कौन सी थी वो बात।
ऋषि कपूर ने खुद किया था खुलासा
दरएसल अपनी किताब लॉंचिंग के दौरान दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने साल 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड 30 हजार रुपये देकर खरीदा था। ऋषि ने बताया कि इसके लिए मैंने एक शख्स को 30 हजार रुपये दिए थे। जिसके बाद मुझे ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला था, असल में वो अवार्ड मुझे मिला नहीं था, मैने उसे खरीदा था। अपनी इस गलती का मुझे आज तक पछतावा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here