मेडिकल कालेज नेरचौक की प्रशिक्षु डाक्टर की सड़क हादसे में मौत

0
290

बग्गी  : उपमंडल बल्ह के अंतर्गत ख्यिुरी में नहर के टनल के समीप देर रात को कार हादसे में 4 घायल और 1 की मौत हो गई है। प्राप्त जानकरी के अनुसार मेडिकल कालेज नेरचौक के 5 प्रशिक्षु डाक्टरों को जन्मदिन का जश्न मनाना महंगा पड़ गया। प्रशिक्षु डाक्टर कार (डीएल12सीजी 1010)  में गए हुए थे। प्रशिक्षु डाक्टरों की कार उपमंडल बल्ह के खियूरी बंगलोह राजगढ सड़क  में हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में कार लगभग 60 फुट की खाई में लुढ़क गई है। जिसमें एक महिला प्रशिक्षु डाक्टर की मौत जबकि चार अन्य घायल हुए हैं।  सूचना मिलते ही बल्ह पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज नेरचौक के 4 महिला प्रशिक्षु डाक्टरों सहित 1 पुरुष प्रशिक्षु डाक्टर देर रात जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए ख्यिुरी टंनल के साथ बंगलोह सड़क किनारे गए हुए थे। पार्टी का जश्न मनाकर वापस नेरचौक लौट रहे थे। उसी दौरान बीएसएल परियोजना बग्गी टनल के समीप खियूरी गांव में उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 60 फुट खाई में लुढ़क गई।
ईलाज के दौरान प्रशिक्षु डाक्टर अंचला पुत्री इंद्र नाथ गांव व डाकघर नारकंडा तहसील कुमारसेन जिला शिमला उम्र 24 वर्ष की मृत्यु हो गई और सोनम कुमारी पुत्री रमेश कुमार गांव चौक डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी उम्र 25 साल  की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है बाकी तीन मेडिकल कालेज नेरचौक में ही उपचाराधीन है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here