दहेज के मामले में तीन केस दर्ज

0
616

पटियाला : वूमेन थाना पुलिस ने दहेज मांगने के विभिन्न मामलों में पड़ताल के बाद तीन केस दर्ज किए हैं। पहला मामला संदीप कौर निवासी मालवा एनक्लेव, धामोमाजरा के बयान पर दर्ज हुआ है। संदीप कौर के अनुसार उसकी शादी साल 2015 में आरोपित कुंवरजीत सिंह के साथ हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल परिवार दहेज के लिए परेशान करने लगा और उसका सामान भी कब्जे में रख लिया। जिस वजह से पुलिस ने संदीप कौर की शिकायत पर उसके पति कुंवरजीत सिंह, जगदीप कौर, नवनीत कौर निवासी मोहाली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, दूसरा मामला संदीप कौर निवासी गांव नैणकलां के बयान पर दर्ज हुआ है। दर्ज मामले के अनुसार संदीप की शादी साल 2017 में हरीश कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति हरीश कुमार व ससुराल के अन्य सदस्य कमलदीप सिंह, निर्मला निवासी कैथल हरियाणा उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। जिस वजह से पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

वहीं, तीसरे मामले में सोनम रानी निवासी अर्बन एस्टेट फेज दो की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोनम के अनुसार उसकी शादी साल 2017 में आरोपित सुमित कुमार के साथ हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। जिस वजह से पुलिस ने सुमित कुमार, रीटा रानी, अशोक कुमार निवासी सेक्टर 35 पलसोरा, चंडीगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here