पंजाब एवं हरियाणा सचिवालय में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची बम निरोधक टीम

0
203

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा सचिवालय में गत दिन  एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बैग की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और सेक्टर-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सी.आई.एस.एफ. टीम ने पूरे इलाके को खाली करा लिया। इसके बाद पुलिस ने बैग की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को बैग के अंदर कुछ नहीं मिला। बाद में पता चला कि जवानों की मुस्तेदी को देखने के लिए पुलिस ने मॉक ड्रिल की थी।

सेक्टर-9 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में शनिवार सुबह 11 बजे सूचना मिली कि पंजाब एवं हरियाणा सचिवालय में एक संदिग्ध बैग पड़ा है। सूचना मिलते ही सी.आई.एस.एफ. टीम ने इमारत में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला। डी.एस.पी. सेंट्रल गुरमुख सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैग की जांच के लिए बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड को बुलाया। टीम ने बैग की जांच की तो अंदर कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here