भारतीय सीमा पर उड़ती दिखी संदिग्ध वस्तु, BSF ने लिया एक्शन

0
256

खेमकरण : बी.एस.एफ. बटालियन 103 के जवान ने बी.ओ.पी. श्रेणी के बी.पी. नंबर 153/2-3 से पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा की ओर उड़ने वाली वस्तु की आवाज सुनी। आवाज सुनकर बी.ओ.पी. संतरी और एच.आई.टी. पार्टी ने बी.पी. नंबर 153/2-3 की ओर 39 राउंड फायर और 2 आई.एल.यू. बम दागे जोकि आई.बी. से लगभग 180 मीटर और बी.एस. बाड़ से लगभग 5 मीटर की दूरी पर है।

फायरिंग की आवाज सुन उड़नशील वस्तु ड्रोन की आवाज रुक गई। बी.एस.एफ. बटालियन 103 के वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने सुबह संदिग्ध इलाके की तलाशी ली। तलाशी के दौरान किसी भी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। गौरतलब है कि हर दिन ड्रोन और पाकिस्तानी नागरिकों के भारतीय सीमा पर सीमा पार करने की खबरें आम हो गई हैं। इन नापाक मंसूबों को नाकामयाब  करने के लिए बी.एस.एफ. हमेशा कड़ी मेहनत कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here