जमानत मिलने के बावजूद भी जेल में ही रहेंगे साधु सिंह धर्मसोत

0
253

नाभा : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को चाहे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन दूसरे दिन भी उन्हें नाभा की नई जिला जेल से रिहा नहीं किया गया। दरअसल, मोहाली अदालत द्वारा जेल प्रशासन को  फैक्स आई है, जिसमें तथ्य सही नहीं है क्योंकि धाराओं में बढ़ावा कर दिया गया है।

इसके चलते साधु सिंह धर्मसोत अब जेल में ही रहेंगे। इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नई जिला जेल के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जेल अधीक्षक रमनदीप सिंह भंगू ने कहा कि मोहाली कोर्ट से हमें जो फैक्स मिला है उसमें धाराएं बढ़ा दी गई हैं। ऐसा करने से साधु सिंह धर्मसोत को अभी रिहा नहीं किया जा सकता है। धर्मसोत को अब दोबारा कोर्ट में पेश होना होगा।

गौरतलब है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत पिछले कुछ दिनों से नाभा जेल में बंद हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। धर्मसोत पर आरोप है कि परमिट लेने वाले लोगों से एक पेड़ की कटाई के बदले  500 रुपए का कमीशन ली गई। हालांकि इस मामले में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन साधु सिंह धर्मसोत को अब इस मामले में नई धाराएं जुड़ने से जेल में ही रहना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here