प्रधानमंत्री जी छोटी काशी होशियारपुर को रेल मार्ग द्वारा बड़ी काशी और मथुरा से जोडें — वीर प्रताप राणा

0
553

होशियारपुर। प्राकृतिक वातावरण व सामाजिक वातावरण प्रेमी वीर प्रताप राणा ने केंद्र सरकार को पंजाब के जिला होशियारपुर के धार्मिक व पर्यटन के महत्व को बताते हुए कहा है कि पंजाब का जिला होशियारपुर जो कि छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है एवं पांडवों के अज्ञातवास के दौरान ज्यादा समय पांडवों ने पंजाब के जिला होशियारपुर में ही व्यतीत किया व इस दौरान उन्होंने यहाँ कई शिव मंदिरों का, कमाही देवी (कामाख्या देवी) मंदिर का, काली देवी के मंदिरों का एवम कई जल स्रोतों का निर्माण किया।

होशियारपुर वासी और इसके आसपास के लोग चाहते हैं के होशियारपुर छोटी काशी को बड़ी काशी बनारस व श्री कृष्ण जी की जन्मभूमि मथुरा को रेल मार्ग द्वारा जोडा जाए ताके होशियारपुर बासी बनारस स्थित बाबा विश्वनाथ एवम मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि व वृंदावन के मंदिरों का दर्शन कर सकें।
बहीं उत्तर प्रदेश के लोग छोटी काशी हुशियारपुर स्थित पांडवों द्वारा निर्मित स्थानों को देख सकें, इससे ना सिर्फ लोगों को तीर्थ करने का मौका मिलेंगे बल्कि पर्यटन को भी काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा जिससे लोगों को बढ़िया रोजगार प्राप्त होगा एवम राज्यों सरकारों को टैक्स भी मिलेगा।

वीर प्रताप राणा ने विश्व प्रसिद्ध भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से अपील की है कि वह  होशियारपुर वासियों की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करें एवम जिला होशियारपुर को बनारस तथा मथुरा से जोडने के लिए जल्द से जल्द रेल सेवा शुरू करें, यह मांग होशियारपुर बासी काफी समय से कर रहे हैं परन्तु सभी पार्टीयों के नेताओं की कमजोर इच्छा शक्ति के कारण इसको अमल में लाने में देरी हो रही है, हमारी केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार व पंजाब सरकार से बेनती है की वह जल्द से जल्द इस और ठोस कदम उठाऐं नहीं तो हमें आंदोलन का सहारा लीना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here