कुलतार सिंह संधवा को खालिस्तानी से मुलाकात करना पड़ा भारी, BJP नेता ने ट्वीट कर की यह मांग

0
199

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आप विधायक पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा कनाडा में खालिस्तानी हरजीत सिंह बाजवा से मुलाकात करने पहुंचे हैं। यह अपराध और राष्ट्रविरोधी है। उन्होंने कहा कि वह अनुरोध करते हैं कि कुलतार सिंह संधवा को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया जाए।

आपको बता दें कि गत दिन कुलतार सिंह संधवा कनाडा में खालिस्तान रूप में जाने जाते हरजीत सिंह बाजवा डिनर के दौरान मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसे लेकर विपक्षी पक्ष की ओर से अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार गत  9 सिंतबर को बाजवा ने एक वीडियो सांझा किया है जिसमें वह कनाडा के ओंटारियो में खालिस्तान समर्थकों के साथ एक अलग राष्ट्र की मांग करते हुए नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा बाजवा खालिस्तान समर्थन करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।

जिक्रयोग्य है कि ‘आप’ पर खालिस्तान समर्थकों के साथ जुड़े होने के आरोप पहले भी लग चुके हैं। आपको बता दें कि ‘आप’ के ही पूर्व सदस्य कुमार विश्वास ने सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के  खालिस्तान के साथ गठजोड़ को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here