तरनतारन में पैरोल पर आए उम्रकैदी जगरूप भी ग्रेनेड हमले से जुड़ा हो सकता हैं, पूछताछ करेगी मोहाली पुलिस

0
394

तरनतारन : कमीशन एजेंट की हत्या में आजीवन कारावास भुगत रहे जगरूप सिंह को बुधवार  सुबह मोहाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पंजाब पुलिस उससे मोहाली ग्रेनेड ब्लास्ट मामले में पूछताछ कर सकती है।

भारत-पाक सीमा पर स्थित कस्बा खेमकरण के साथ सटे गांव मेंहदीपुर निवासी जगरूप सिंह और उसका भाई चड़त सिंह हाल ही में पैरोल पर गांव आए हुए थे। दोनों ने कमीशन एजेंट की हत्या की थी। न्यायालय में दंड दिए जाने के बाद दोनों भाई आजीवन कारावास काट रहे थे। तीन दिन पहले पैरोल पर रिहा हुए दोनों भाइयों से बुधवार सुबह मोहाली पुलिस की टीम ने पूछताछ की और जगरूप सिंह को अपने साथ ले गई। एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लो ने फिल्हाल इस मामले बारे कोई जानकारी देने से मना कर दिया है। इस मामले में बुधवार सुबह ही फरीदकोट पुलिस ने तरनतारन जिले के गांव कुल्ला निवासी निशान सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे पूछाताछ के लिए मोहाली पुलिस को सौंप दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here