न्यूज़ डेस्क (जनगाथा टाइम्स) अक्सर चर्चा में रहने वाले हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी चर्चा एक बार फिर हुए उनके ट्रांसफर को लेकर हो रही है. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 1991 बैच के अशोक खेमका सहित 9 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. सरकार की तरफ से तबादले और तैनाती के आदेश रविवार रात जारी किए गए. अशोक खेमका को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में प्रधान सचिव के पद पर नियुक्ति मिली है.
बता दें, अशोक खेमका 1991 बैच के अधिकारी हैं. अशोक खेमका के करियर के 27 साल हुए हैं. 27 साल के करियर में अशोक खेमका का यह 52वां ट्रांसफर है. इससे पहले बीते साल नवंबर में अशोक खेमका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर खेल एवं युवा मामले विभाग में तैनात किया था.
चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के 27 साल के करियर में यह उनका 52वां ट्रांसफर है. इससे पहले 51वें तबादले में उन्होंने लगातार हो रहे तबादलों से परेशान होकर कहा था, ‘अब तो लगता है कि जैसे भेजा फ्राई हो गया है.’ 1991 बैच के अधिकारी खेमका को लगभग 15 महीने पहले खेल और युवा मामलों के विभाग में तैनात किया गया था.