होशियारपुर / केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश के प्रयासों से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने होशियारपुर से फगवाड़ा चार मार्गीय सड़क की मंजूरी दे दी है, जिस पर 1553 करोड़ खर्चा आएगा।
– फगवाड़ा होशियारपुर फोरलेन बनने से होशियारपुर सभी तरफ से नेशनल हाईवे से जुड़ेगा : तीक्ष्ण सूद
इसके साथ ही होशियारपुर में फगवाड़ा रोड़ से उना रोड तक एक नया बाईपास भी इस फोरलेन के हिस्से के तौर पर होशियारपुर वासिओं को मिलेगा, जिससे आने वाले समय में ट्रफिक की समस्या से बड़ा समाधान भी मिलेगा तथा शहर की हद में बढ़ोतरी होगी। श्री सोम प्रकाश ने कहा कि होशियारपुर की तरह ही फगवाड़ा वंगा रोड़ से लुधियाना रोड तक एक नया बाईपास बनाया जाएगा, इस पूरे प्रोजेक्ट को शुरू करने की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी है तथा इस वर्ष सितम्बर महीने तक बाईपास का काम शुरू हो जाएगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी श्री सोमप्रकाश ने भाजपा कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में पंजाब में सड़कों के निर्माण के लिए सबसे अधिक सहयोग मिला है तथा पूरे पंजाब में सड़कों पर सफर करना काफी आसान हो गया हैं । श्री सूद ने कहा कि होशियारपुर फगवाड़ा फोरलेन बनने से होशियारपुर सभी तरफ से नैशनल हाईवे से जुड़ जाएगा, जिससे सड़क मार्गीय संपर्क बनने के कारण होशियारपुर के लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री बीबी मोहिंदर कौर जोश, पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, डॉ. दिलबाग राय, निपुण शर्मा, मीनू सेठी, सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद,यशपाल शर्मा, शिव कुमार काकू, हरिकृष्ण धामी आदि उपस्थित थे।–