क्राइम डेस्क (जनगाथा टाइम्स) मुंबई की बीकेसी पुलिस ने 26 करोड़ रुपये के हीरे लेकर फरारआरोपी को डेढ़ महीने की मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 21 करोड़ के हीरे बरामद हुए हैं. मामले में कुल सात आरोपी हैं. मुख्य आरोपी यतीश फिचाडिया ने हीरे लेकर फरार होने के बाद कुंभ स्नान भी किया था.
इलाके के डीसीपी अनिल कुंभारे के मुताबिक 11 दिसम्बर को बीकेसी पुलिस थाने में 26 करोड़ 91 लाख रुपये के हीरे चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी. शिकायत के मुताबिक हीरा दलाल यतीश फिचाडिया 26 हीरा कारोबारियों के हीरे लेकर फरार हो गया था.
पुलिस की कई टीमें बनाकर यतीश की तलाश शुरू हुई. पता चला कि आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों में वेश बदलकर रह रहा है. हालांकि वह आखिरकार मुंबई के पास ही पकड़ा गया.
डीसीपी के मुताबिक आरोपी ने हीरा चोरी की साजिश तीन महीने पहले से ही बनाना शुरू कर दी थी. योजना के तहत पहले पुलिस की आंख में धूल झोंकना था. फिर अगर पकड़ लिया जाए तो उसने बचने के लिए कानूनी सलाह भी ले रखी थी.