बड़ी लापरवाही : कूड़े के ढेर में मिला पुलिस के सिर का ‘ताज’

0
697

लुधियाना: पंजाब में हाई अलर्ट है। खुफिया एजेंसियां भी सचेत कर चुकी है कि आतंकी पुलिस वर्दी में भी वारदात कर सकते है। इसके बावजूद कमिश्नरेट पुलिस के कुछ मुलाजिमों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सी.पी. ऑफिस के एंट्रेंस पर ही पड़े डस्टबीन में पंजाब पुलिस की खाकी रंग की टोपी डस्टबीन के अंदर कूड़े के ढेर में पड़ी मिली। डस्टबीन में एक ही बल्कि तीन टोपियां पड़ी हुई थी। हालांकि, टोपी को सिर का ताज कहा जाता है।

मगर इस तरह टोपी की बेक्रदी से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पुलिस अपने ताज को लेकर कितनी गंभीर है। दरअसल, रविवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस के एंट्री पर बने असला लाइसेंस के ऑफिस के बाहर पड़े डस्टबीन में पंजाब पुलिस की वर्दी की तीन टोपियां पड़ी हुई थी। हालांकि, टोपियां गंदी और मैली हो चुकी थी। देखने से ऐसा लगता है कि उसे किसी पुलिस मुलाजिम ने ही गंदी समझकर डस्टबीन में फैंका हो सकता है। लेकिन, यह सबसे बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here