कांग्रेस और भाजपा का पंजाब विरोधी चेहरा नंगा हो चुका है -वरिंदर परहार

0
377

होशियारपुर। विधान सभा हलका होशियारपुर में पड़ते गाँव सतियाल में बसपा -अकाली दल के वर्करों की सांझी मीटिंग एडवोकेट कैलाश के नेतृत्व नीचे हुई और इस मीटिंग में हलके से बसपा-अकाली दल गठजोड के सांझे उममीदवार स. वरिंदर सिंह परहार विशेष तौर पर पहुँचे और इस मौके उनके साथ अकाली दल के सर्कल प्रधान जगतार सिंह और बसपा के जनरल सचिव पंजाब सुमित्तर सिंह सीकरी भी उपस्थित रहे। मीटिंग दौरान संबोधन करते हुए वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि खेती कानून बनाने वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने भले ही किसानों के संघर्ष के आगे झुकते हुए उक्त कानून वापिस ले लिए हैं लेकिन भाजपा का पंजाब विरोधी चेहरा नंगा हो चुका है और यही कारण है कि प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी की फिरोजपुर में आमद के विरोध में एक बार फिर सूबे के हजारों किसान लामबंद हो चुके हैं। वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि यू.पी.के लखीमपुर खीरी में घटी घटना के लिए जिंमेवार भाजपा सरकार के मंत्री के पुत्र और उसके साथियों प्रति रिपोर्ट एस.आई.टी. की तरफ से अदालत में दायर कर दी गई है लेकिन इसके बावजूद अजय मिश्रा अपने मंत्री के पद पर बने हुए हैं जो कि केंद्र सरकार के दोहरे चेहरे पर मोहर लगाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरह ही सूबे की कांग्रेस सरकार भी लोगों को गुंमराह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही। वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि बसपा -अकाली दल गठजोड की सरकार बनने पर जहाँ किसानों के मसलों का हल किया जाएगा वहाँ विकास करवाने को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके जसवीर सिंह खालसा, महेदर सिंह, हरदेव सिंह धामी, तरसेम सिंह, चरनजीत, साबी, मदन सिंह बैंस, लाल चंद भट्टी, रवि कुमार, प्रभपाल बाजवा, कुलदीप सिंह बब्बू बजवाड़ा, हरभजन, रवि कुमार सेक्टर प्रधान बसपा, नरेश कुमार, सागर, तीर्थ सिंह हीर आदि समेत ओर गाँव निवासी भी बड़ी संखया में मौजूद थे।
कैप्शन -गाँव वासियों के साथ मीटिंग दौरान वरिंदर सिंह परहार, सुमित्तर सिंह सीकरी और अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here