देश के आठ शहरों में एयरटेल की 5जी सेवा शुरू, ग्राहकों को 4जी प्लान का ही भुगतान करना होगा

0
162

बिजनेस : प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की 5जी सेवाएं देश के आठ शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू हो गई हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है, ‘‘5जी सेवाओं का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को अपनी मौजूदा 4जी प्लान के मुताबिक ही भुगतान करना होगा।”

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने 5जी की पेशकश के अवसर पर कहा, ‘‘भारती एयरटेल पिछले 27 साल से देश की दूरसंचार क्रांति में सबसे आगे रही है। हमने अपने ग्राहकों को सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए हमेशा बेहतरीन नेटवर्क का निर्माण किया है और आगे भी इसे जारी रखेंगे। हमारी इस यात्रा में आज यह एक और कदम है।” उन्होंने कहा, ‘‘एयरटेल 5जी प्लस किसी भी 5जी उपकरण और ग्राहक के मौजूदा सिम कार्ड के साथ काम करेगा।”

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल ने एक अक्टूबर को देश के आठ शहरों में 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहक अपने 4जी प्लान के मुताबिक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि एयरटेल ग्राहक अपने क्षेत्र में 5जी सिग्नल पाने के लिए 5जी पर स्विच कर सकते हैं। हालांकि, अगर ग्राहकों को लगे कि 5जी पर डेटा की खपत अधिक हो रही है, तो वे 4जी नेटवर्क पर वापस जा सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘5जी तक पहुंच वैकल्पिक है।” वर्तमान में एप्पल, सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो, रीयलमी और वनप्लस के 5जी मॉडल एयरटेल 5जी प्लस सेवा के अनुकूल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here