श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को उबारने में वित्त मंत्री सीतारमण ने ‘पूर्ण सहयोग’ का दिया आश्वासन

0
248

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से उबारने के लिए ‘पूर्ण समर्थन’ और सहयोग देने का आश्वासन दिया है। सीतारमण ने श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिंदा मोरागोडा को यह आश्वासन सोमवार को उस वक्त दिया था जब वह (उच्चायुक्त) केंद्रीय वित्त मंत्री से मिलने आए थे।
श्रीलंकाई उच्चायोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारत की वित्त मंत्री ने श्रीलंका को आर्थिक संकट से उबारने के लिए ‘पूर्ण समर्थन और सहयोग’ देने का आश्वासन दिया है।”
मोरागोडा ने नई दिल्ली स्थित 15 यूरोपीय देशों के दूतों से भी मुलाकात की, जिन्हें समवर्ती रूप से श्रीलंका में मान्यता प्राप्त है। उच्चायोग ने कहा कि मोरागोडा ने विभिन्न मिशन के प्रमुखों को श्रीलंका के वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक घटनाक्रम, विशेष रूप से श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था की स्थिरता और सुधार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here